दम तोड़ती कांग्रेस को एनआरसी ने दीं सांसें


- मोदी-शाह की ऐतिहासिक गलती
- उत्तराखंड में लंगड़ी कांग्रेस छलांग लगाने की तैयारी में


जुम्मे पर सरकार की चैकसी। गाजियाबाद समेत यूपी के 12 जिलों में इंटरनेट बंद कर दी गई हैं। साफ है कि चैकसी से कहीं अधिक सरकार डरी हुई है। एक समय था जब योगी और मोदी के नाम का खौफ था कि ईद की नमाज सड़कों पर नहीं होती थी। होली के लिए अजान का समय दो बजे के बाद मुकर्रर किया गया, लेकिन आज स्थिति बदल चुकी है। जनता को मोदी-शाह की नीयत पर शक होने लगा है कि कहीं यहां गुजरात की तर्ज पर दंगे कराने की कवायद न की जा रही हो। यही कारण है कि जनता ने अब हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद झारखंड में भाजपा को दिन में तारे दिखा दिये हैं। दिल्ली में शर्तिया केजरीवाल की वापसी हो रही है। उत्तराखंड में भी एंटी इनकंबेसी फैक्टर और लाटा चचा फैक्टर काम करेगा। यूपी में वोटों का धु्रवीकरण होगा। समस्त ताकतें अब बीजेपी को हराने में जुट जाएंगी। यानी भाजपा ने हासिल पाया जीरो। मोदी-शाह की एक गलती भाजपा को ले डूबी। इससे पहले कांग्रेस मरणासन्न थी। लग रहा था कि कांग्रेस समाप्त हो जाएगी। लेकिन एनआरसी से कांग्रेस को सांसें मिल गयी हैं। 
देहरादून के बालावाला स्थित एक वेंडिंग प्वाइंट में 28 दिसम्बर की कांग्रेस रैली के लिए कुछ लोग एकत्रित हुए। उनमें कई युवा थे, वो कांग्रेसी नहीं थे, लेकिन अब कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ने जा रहे हैं। उनका तर्क है कि धर्म के नाम पर राष्ट्रीय मुद्दों की अनदेखी की जा रही है। महंगाई चरम पर है, बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। जीएसटी और नोटबंदी ने छोटे उद्यमियों और कारोबारियों को तबाह कर दिया है। शिक्षा और चिकित्सा महंगी हो गयी है। जीडीपी ढलान पर है और हमने अपने सभी पड़ोसियों से संबंध खराब कर लिए हैं। इस सभा में बुजुर्ग भी शामिल थे और उनमें अजब सा जोश दिखाई दिया। तो मोदी जी-शाह जी, आपको अब बैकफुट पर खेलना होेगा। संभलो, अब भी वक्त है। कहीं ऐसा न हो कि भाजपा